शेर ओर सियार की कहानी story of lion and jackal
एक बडा सा जंगल था ईस जंगल मै एक शेर ओर एक सियार रेहता था शेर शिकार करके खाता उस्मे कूच बचता ओह सियार खाता था एक दिन पूरी जंगल मै शेर को शिकार कही नही मीला तब शेर ने सियार को पूछा अगर आज मूजे शिकार नही मिला तो मै तूमारा शिकार करूंगा तूम्को जान प्यारी है तो जाव मैरे लिए कोई शिकार ढूंढ कर लाव
शेर ओर सियार की कहानी
jungale story in hindi
सियार बहूत टेन्शन मै पड गया ओर शिकार छोध ने लगा तब ऐक गांव के पास ऐक गधा चर रहा था ऐह देख्के सियार बहुत पसंद हो गया ओर सियार सिधा शेर के पास आया और शेर को पूछा महाराज शिकार मिल गया ऐक गाव के पास गधा चर रहा है ओर शेर ने सियार को कहा अगर मै उस गधे के पास जाउंगा तो ओ डरके भाग जाऐगा तू जाके उस गधे को तेरी बातो मै फसा के मैरे पास लेआ
story of lion and jackal
फिर सियार गधे के पास आया ओर गधे को पूछा अरे गधे भाई आप तो बहुत डूबले पत्ले हो गये है तब गधे ने कहा क्या करू भाई मैरा मालिक दिन भर मैरे पास बहुत काम कराता है ओर ठिक से खाना भी नही देता है तब सियार ने कहा तो चलो मैरे साथ हमारे महाराज बहुत दयालु है तब गधे ने कहा ठिक है चलो ओर गधा ओर सियार सिधे शेर के पास आऐ तब शेर ने छलांग लगाई तो गधा डर के भाग गया
सियार ने शेर को कहा क्या महाराज आप थोडी धीरज नही रख सकते थे तब शेर ने कहा जा फिर से उसको मनाके लाव मैरे पास ओर फिर से सियार गधे के पास आया ओर पूछा अरे गधे भाई आप क्यू चले आऐ तब गधे ने कहा शेर मूजे मारने के लिए आया था तब सियार ने कहा नही गधे भाई महाराज तूम्को आशीर्वाद दे रहे थे तब गधे ने कहा ओह ऐसा था मैरी भूल हो गई चलो
गधा ओर सियार शेर के पास आऐ ओर शेर ने गधे को बिल्कुल पास आने दिया ओर गधे का शिकार किया ओर गधे को मार दिया ओर सियार को कहा बहुत दिन के बाद खाना मिला है खाना खाने से पहले मै नाके आता हू तब तक तू ईस शिकार पर नजर रख सियार ने कहा ठिक है शेर आऐ ईस्से पहले सियार ने गधे का मगज खा लिया तब शेर ने कहा सियार को ईस गधे का मगज किस्ने खा लिया तब सियार ने कहा अगर ईस गधे को मगज होता तो ओह फिर सै याहा आता तब शेर ने कहा सही बात है
0 टिप्पणियाँ